इंडियन प्रीमियर लीग 2024 : सनराइजर्स ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने आक्रामक पारी खेली तो हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने उससे भी तेज बल्लेबाजी की और चेन्नई की गेंदबाजी लाइन-अप को तहस नहस कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने 11 गेंद पहले ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी तेज रही और तीसरे ओवर में ही टीम 40 के पार पहुंच गई। हेड 31 रन बनाकर आउट हुए तो अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन कूट दिए। इन दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवर में ही मैच का रुख पलट दिया। बचा हुआ काम एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाकर पूरा कर दिया। हालांकि मोईन अली ने उन्होंने 50 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। शहबाज को भी मोईन ने चलता किया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नितिश रेड्डी ने टीम को 11 गेंद पहले ही जीत दिला दी।