रायपुर में रनों की बारिश: सूर्यकुमार और ईशान किशन के अर्धशतकों से भारत की लगातार दूसरी जीत

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच 7 विकेट से जीत लिया है। शुक्रवार को रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रमुख बिंदु:
-
सूर्या का जलवा: 23 मैचों के बाद सूर्यकुमार के बल्ले से फिफ्टी निकली (82* रन)।
-
ईशान की वापसी: ईशान किशन ने 2 साल और एक महीने बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाया।
-
गेंदबाजी: कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि कीवी गेंदबाज जैक फाउक्स ने रिकॉर्ड 67 रन दिए।
-
अगला मुकाबला: सीरीज का तीसरा मैच अब 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। 209 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने महज 92 गेंदों में हासिल कर लिया।
बल्लेबाजी का पावरप्ले: ईशान किशन ने अपनी 32 गेंदों की पारी में 76 रन बनाकर फॉर्म में वापसी का ऐलान किया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुँचाया। हालांकि, संजू सैमसन (6) और अभिषेक शर्मा (0) इस मैच में असफल रहे।
न्यूजीलैंड की स्थिति: मेहमान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। कप्तान सैंटनर ने अंत में तेज बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के सामने उनका गेंदबाजी विभाग पूरी तरह फ्लॉप रहा। जैक फाउक्स एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बन गए।



