भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी-20: रायपुर में भिड़ रही हैं दोनों टीमें

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर के मैदान पर आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए कुलदीप, अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिन और पेस के मिश्रण को मैदान में उतारा है। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI इस प्रकार है:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।



