IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तुषार देशपांडे ने मैच की पहली गेंद पर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया और फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिख दी। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर कोलकाता की हालत खराब कर दी। सबसे पहले उन्होंने अंगकृष को आउट किया फिर उसी ओवर में सुनील नरेन को भी चलता किया। अगले ओवर में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखा दी। श्रेयस अय्यर ने 34 रन की पारी जरूर खेली लेकिन कोलकाता को वह सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बना सकी।
138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रचिन रविंद्र 27 के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल और ऋतुराज ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया। मिचेल 25 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार हुए तो शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 28 रन की पारी खेल मैच को जल्दी चेन्नई की झोली में डालने की कोशिश की। उनकी इस धुंआधार पारी पर वैभव अरोड़ा ने ब्रेक लगाया और उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया। हालांकि इससे चेन्नई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और अपना अर्धशतक पूरा कर चुके ऋतुराज ने एमएस धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।