गर्मी में बिजली की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने गैस आधारित सभी बिजलीघरों (जीबीएस) को एक मई से 30 जून तक चालू रखने का आदेश दिया

गर्मी में बिजली की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने गैस आधारित सभी बिजलीघरों (जीबीएस) को एक मई से 30 जून तक चालू रखने का आदेश दिया है। इससे लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई गैस-आधारित बिजलीघरों का फिलहाल व्यावसायिक कारणों से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। बिजली मंत्रालय ने गर्मी (अप्रैल से जून) में 260 गीगावाट अधिकतम मांग का अनुमान लगाया है।



