रविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी करेंगी चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें आबकारी नीति घोटाला केस में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में सबसे पहले जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है। इसके साथ ही, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कुल 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि ये पहला मौका होगा जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने उतरेंगी।




