IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई ने 103 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन गायकवाड़ का बल्ला लगातार रन उगल रहा था। कप्तान को दुबे का साथ मिला और दोनों ने अगले 9 ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान गायकवाड ने शतक पूरा किया तो शिवम दुबे ने भी अर्धशतक ठोक दिया। आखिरी ओवर में दुबे 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए।
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और क्विंटन डिकॉक पारी की तीसरी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार हो गए। इसके बाद चेन्नई के खिलाफ हमेशा रंग में नजर आने वाले केएल राहुल 16 रन बनाकर चलते बने। देवदत्त पडिकल भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। 11 ओवर में लखनऊ की टीम सिर्फ 88 रन बना सकी थी औ उसे बचे हुए 9 ओवर में 123 रन की जरूरत थी, जो काफी मुश्किल लग रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button