तीसरी बार सरकार बनने पर घर-घर गैस का पाइप कनेक्शन देंगे : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर घर-घर गैस का पाइप कनेक्शन देने की योजना है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक चुनावी रैली में शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी में शौचालय और गैस की कमी नही होगी। शाह ने ये भी वादा किया कि वर्ष 2029 तक गरीबों को चावल मिलता रहेगा। शाह बोले मोदी सरकार ने नल-जल योजना के अंतर्गत अब तक 14 करोड़ लोगों को घर तक नल कनेक्शन दिया जा चुका है।



