संदेशखाली में विदेशी हथियार, गोला-बारूद बरामद : CBI के सर्च ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

केंद्रीय जांच ब्यूरो अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में शुक्रवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के एक सहयोगी अबू तालेब मोल्ला के 2 ठिकानों की तलाशी ली। इसमें CBI ने विदेशी रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। वहीं बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि घटना के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और मैं मांग करता हूं कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए और तृणमूल कांग्रेस पार्टी को आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।



