AAP के कैंपेन सॉन्ग ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

तीसरे चरण के वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के कैंपेन सॉन्ग ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ पर रोक लगा दी है। इस बारे में रविवार को जानकारी देते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह पहली बार हुआ होगा कि किसी राजनीतिक पार्टी के ‘कैंपेन सॉन्ग’ पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई है। हमारे कैंपेन सॉन्ग में कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनावी आचार संहिता की रोज धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन, चुनाव आयोग उस पर कुछ नहीं करता। ईडी सीबीआई का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जाता है तो उस पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं होती है। लेकिन, जब आम आदमी पार्टी इस तथ्य को गाने में लिख देती है तो उससे दिक्कत होती है। वह कहते हैं कि ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ यह रूलिंग पार्टी और जांच एजेंसियों को ‘पूअर लाइट’ में दिखाता है।


