IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला और टीम के स्कोर को बढ़ाते रहे। दूसरी ओर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 122 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर ने जैसे तैसे टीम को 150 तक पहुंचाया। 150 पर शार्दुल ठाकुर आउट हुए तो धोनी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह पहली गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार हो गए। जडेजा 20वें ओवर में आउट होने से पहले 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बना गए और टीम को 167 तक पहुंचा दिया।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही।पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने जॉनी बेयरस्टो और फिर राइली रूसो को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को 50 के पार पहुंचाया। मिचेल सेंटनर ने शशांक को आउट कर साझेदारी तोड़ी तो जडेजा ने प्रभसिमरन को पवेलियन भेज दिया। सिमरनजीत सिंह ने जीतेश शर्मा को आउट कर पंजाब की आधी टीम को समेट दिया।



