Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला

जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस पर नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद बस खाई में गिर गई। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभिया जारी है।चश्मदीदों ने रियासी आतंकी हमले की आंखों देखी बताई। आतंकी हमले में घायल यूपी के बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा कहा कि शिवखोड़ी में दर्शन के बाद हम कटरा जा रहे थे। तभी आतंकियों ने सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने 20 मिनट तक गोलियां चलाईं।