G7 Summit :पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इटली पहुंचे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला विदेश दौरा है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि पीएम मोदी किस वजह से इटली गए हैं। दरअसल हर साल होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस पीएम मोदी इटली गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया में फसानो शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। आज तड़के सुबह पीएम मोदी इटली पहुंचे जहाँ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।
पीएम मोदी आज G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत G7 देशों का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी को मेहमान के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। पिछले कुछ साल से पीएम मोदी इस वार्षिक सम्मेलन का हिस्सा बन रहे हैं। पीएम मोदी इस सम्मेलन में G7 देशों के लीडर्स के साथ ही आमंत्रित अन्य नेताओं और अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और अहम वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही इंटरनेशनल कोऑपरेशन को भी बढ़ाएंगे जिससे सभी को एक अच्छा भविष्य मिल सके।