भारत, जो G7 का सदस्य भी नहीं है, फिर भी पीएम मोदी के नेतृत्व में इस सम्मेलन में सेंटर स्टेज रहा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन 2024 में शामिल होने के लिए इटली गए। पीएम मोदी का यह दौरा दो दिवसीय था और अब वह वापस भारत लौट आए हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया में फसानो शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। पीएम मोदी को खास मेहमान के तौर पर G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया और पीएम मोदी ने भी बेहतरीन ढंग से भारत का प्रतिनिधित्व किया। यूं तो भारत के साथ कुछ अन्य देशों को भी इस सम्मेलन में बुलाया गया जो G7 के सदस्य नहीं है, पर सभी का जलवा भारत जैसा नहीं रहा।भारत G7 का सदस्य नहीं है, पर फिर भी पीएम मोदी सेंटर स्टेज रहे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने G7 शिखर सम्मेलन 2024 में अपनी अलग छाप छोड़ी। पीएम मोदी ने न सिर्फ G7 आउटरीच सत्र को संबोधित किया, बल्कि कई द्विपक्षीय मीटिंग्स में भी हिस्सा लिया। सदस्य देश न होकर भी पीएम मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन 2024 में जो जलवा बिखेरा, वो किसी सदस्य देश के लीडर ने नहीं किया। इसी वजह से जब इस सम्मेलन में शामिल सभी मुख्य ग्लोबल लीडर्स की ग्रुप फोटो ली गई, तो पीएम मोदी सेंटर स्टेज रहे।