नारायणपुर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। साथ ही एक जवान भी घायल हो गया है। जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है। फिलहाल अब भी रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। साथ ही जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।