जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के अभियान को महाभियान बनाएं – मुख्यमंत्री डॉ.यादव

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नागरिकों का आव्हान किया है कि जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और पुनर्जीवन के अभियान को मिलकर महाभियान बनाएं। आज छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम खुनाझिर कलां में तालाब जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जून को गंगा दशमी का महत्वपूर्ण अवसर है। गंगा दशमी तक यह अभियान अलग-अलग तरीकों से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होने संत कवि रहीम का स्मरण करते हुए कहा कि “रहिमन पानी रखिए, बिन पानी सब सून “। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर पुनर्जीवित जिए जा रहे तालाब के किनारे घाट निर्माण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पुराने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया और तालाब के किनारे पौधारोपण किया।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना व श्री नाना भाऊ मोहोड़, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, महापौर श्री विक्रम अहके, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम श्री विजय पांडेय, श्री शेषराव यादव, श्री दौलत सिंह ठाकुर, श्री विजय झांझरी, श्री अंकुर शुक्ल, श्री रोहित पोफली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड़ श्री बी.सी.टिम्हरिया, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती कविता पटवा सहित अन्य अधिकारी गण, गणमान्य नागरिक और ग्रामवासी उपस्थित थे।