पीएम मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज इटली पहुंच गए हैं। यह उनके तीसरे कार्यकाल का पहला विदेश दौरा है और पीएम मोदी आज तड़के सुबह इटली पहुंचे हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया में फसानो शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। इटली पहुंचने के कुछ देर बाद पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ वह कई लोगों से मिले। पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से भी हुई।