संसद में अदाणी-सोरोस से लेकर राज्यसभा के सभापति पर घमासान

संसद में जहां भाजपा भारत विरोधी अमरीकी अरपबपति जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस से संबंध के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पर अड़ी हुई है। जबकि विपक्षी कांग्रेस समेत अन्य दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अदाणी से रिश्तों को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर दोनों सदनों में गुरुवार को भी हंगामा देखने को मिला। हालांकि लोकसभा में कुछ देर हंगामे के बाद कार्यवाही सुचारू रूप से चली। शुक्रवार को लोकसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने के अवसर पर दो दिन की विशेष चर्चा शुरू होगी।राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं के सोरोस से संबंधों पर आरोप दोहराया। साथ ही कहा कि सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया किसरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है। सदन में शोर-शराबे के कारण पहले दो बजे तक और बाद में शुक्रवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सरकारी संपत्तियों को बेचने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।