महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाचोरा में बुधवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में 13 रेल यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाचोरा में बुधवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में 13 रेल यात्रियों की मौत हो गई। सभी मृतक लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री थे और मुंबई आ रहे थे। जो बगल की पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। मृतकों में चार नेपाली नागरिक भी शामिल है। मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। घायल यात्रियों के इलाज का खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जलगांव जिले में बुधवार शाम 4.50 बजे पुष्पक एक्सप्रेस के दो दर्जन यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद पीड़ित यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे और तभी कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी।