भारतीय बाजार में EV वाहनों की बिक्री बढ़ी

भारतीय बाजार में भी ईवी की बिक्री की रफ्तार बढ़ी है। वर्ष 2024 में देश में कुल 19.5 लाख ईवी (हर तरह के वाहन) की बिक्री हुई है जो कुल वाहनों की बिक्री का 3.6% है। वहीं बिक्री में वृद्धि की दर 27% है। वहीं कारों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 7.4% रही। एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स (कैप्स) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2030 तक देश में कुल वाहनों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी बढ़कर 30 से 35% हो सकती है।हालांकि ईवी को लेकर कार कंपनियों और ग्राहकों का उत्साह चार्जिंग स्टेशनों की कमी, स्थापित चार्जिंग स्टेशनों की खराब सेवा और नीतिगत उत्साहहीनता की वजह से ठंडा पड़ सकता है।