पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक

अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक हुई। ड़ोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग बेहद खास रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलते ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बहुत मिस किया। अमेरिका और भारत के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इस मुलाकात पर सिर्फ अमेरिका और भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर थी। इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की और समझौते हुए। इनमें सबसे अहम टैरिफ, रक्षा क्षेत्र में डील, व्यापारिक समझौते और तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण शामिल था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति की बैठक से भारत और अमेरिका के बीच कौन से अहम समझौते हुए हैं।
ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर बताया। उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया और कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं।
ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।
वहीं, पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रम्प को बधाई दी। मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्हें ट्रम्प के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला है। मोदी ने कहा कि उनके और ट्रम्प के बीच मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है।