IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद VS राजस्थान रॉयल्स

ईशान किशन के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में 500 से ज्यादा रन बने और चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली।
हैदराबाद के रजिब गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुक़ाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए। लेकिन वे अपनी टीम को पार नहीं लगा पाये। जुरेल ने 35 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वहीं सैमसन ने 37 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद का दूसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा। ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (67) रन बनाये। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (30) हाइनरिक क्लासन 14 गेंदों में (34) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (सात) और अभिनव मनोहर (शून्य) को तुषार देशपांडे ने आउट किया।
इशान किशन ने 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।