म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप ने मचाई तबाही

म्यांमार में शुक्रवार को आया भूकंप देश में आया अब तक का सबसे बड़ा और विनाशकारी भूकंप रहा। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 रही और गहराई 10 किलोमीटर। यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 50 मिनट लोकल समयानुसार (12 बजकर 50 मिनट) पर आया जिसके बाद भूकंप के केंद्र वाले क्षेत्र के साथ ही आसपास के कई इलाकों में हाहाकार मच गया। इस भूकंप के बाद म्यांमार में कई आफ्टरशॉक्स भी आए और भूकंप का असर थाईलैंड , नेपाल , भारत , चीन और वियतनाम में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से म्यांमार में कई इमारतें ध्वस्त हो गई, सड़कों में गड्ढे हो गए, कई व्हीकल्स सड़कों में दब गए। इमारतों के ध्वस्त होने की वजह से कई लोग उनके नीचे दब गए। थाईलैंड में भी भूकंप का झटका महसूस हुआ जिससे काफी नुकसान हुआ। भूकंप के बाद म्यांमार की सेना ने 6 बड़े शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी।भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि म्यांमार के लोगों के लिए पहली खेप के रूप में तात्कालिक मानवीय सहायता भेजी गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का सी-130 प्लेन कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट ले जा रहा है। प्लेन में एक सर्च और रेस्कूय टीम के अलावा मेडिकल टीम भी है। जयशंकर ने कहा कि हम स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे और आगे भी सहायता भेजी जाएगी।