IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 32वें मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का फैसला सुपर ओवर में हुआ। जहां राजस्थान रॉयल पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गवां कर 11 रन बनाये। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज चार गेंदों में 13 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आईपीएल के इस सत्र में यह पहली बार है जब मैच में हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ है।अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। राजस्थान भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सका। मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल के खिलाफ 9 रन डिफेंड करते हुए मैच टाई कराया।189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। संजू सैमसन के रिटायर हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग (8) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। संजू सैमसन ने दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 19 गेंदों में (31) रन बनाये।