शेयर मार्केट में भारी तेज़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आज सेंसेक्स करीब 2650 अंक (3.35%) चढ़कर 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक सहित 17 शेयर्स 4.5% तक ऊपर हैं।
निफ्टी में भी करीब 820 अंक (3.5%) की तेजी है। ये 24,830 के स्तर पर है।