अब 10 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे बिना गार्जियन के भी अपना बैंक अकाउंट खोल सकेंगे
RBI ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

भारतीय रिजर्व बैंक ने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे बच्चों को वित्तीय जिम्मेदारी और बैंकिंग के बुनियादी ज्ञान में एक नई दिशा मिलेगी। अब 10 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे बिना गार्जियन (अभिभावक) के भी अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं और उसे ऑपरेट कर सकते हैं। इससे पहले बच्चे केवल गुल्लक में पैसे इकट्ठा करते थे, लेकिन अब वे बैंक अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे वित्तीय टर्म्स से परिचित होंगे। इस फैसले से बच्चों की बैंकिंग दुनिया में एंट्री और मजबूत होगी, जिससे उन्हें छोटी उम्र से ही पैसों को मैनेज और खर्च करने की समझ मिल सकेगी।