मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धौहनी विधानसभा के लिए खोला सौगातों का पिटारा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने हर आदमी का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। विन्ध्य से मेरा आत्मीय नाता है। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र में मझौली में आयोजित विशाल जनजातीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खेती और किसान को समृद्ध करने के लिए हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में प्रदेश में सिंचाई का रकबा 7 लाख हैक्टेयर से बढ़ा कर 65 लाख हैक्टेयर कर दिया गया है। इसे अगले 4 सालों में 1 लाख हैक्टेयर तक बढ़ाया जायेगा। सरकार सोलर पम्प योजना से किसानों को बिजली के बिल से राहत देने का प्रयास कर रही है। सोलर सयंत्र लगाने पर किसान को मुफ्त मे बिजली मिलेगी तथा अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी होगी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10वीं में टॉप करने वाली क्षेत्र की बेटी प्रज्ञा जायसवाल एवं प्रदेश में 12वीं मैरिट मे आने वाली बेटी को 1-1 लाख रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में शामिल लोक कलाकारों को 10 -10 हजार रूपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर में दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि जो हमारी ओर आँख उठाएगा, उसको हमारी सेना करारा जबाव देगी। विन्ध्य के थल सेना अध्यक्ष और नौसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर पूरी तरह से सफल हुआ। इनके शौर्य और पराक्रम ने पूरे विश्व में विन्ध्य का मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाणसागर बांध से मझौली सिंचाई योजना मंजूर की जाती है। मझौली में स्टेडियम तथा जनपद कार्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। नगर परिषद मझौली में पुराने बस स्टैण्ड से नये बस स्टैण्ड तक सड़क का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। मझौली के कला और वाणिज्य कॉलेज का उन्नयन होगा। मझौली, मड़वास तथा कुसमी में पोस्टमैट्रिक छात्रावास बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में कुंदौर, कोटा, पिपराही, डेबा तथा धुपखेडा में अनुसूचित जनजाति छात्रावास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंगरौली जिले के साजापानी से झारी तथा गढईगांव से भरसेडी तक सड़क का निर्माण होगा। परीक्षण के बाद निवास चौकी का थाने मे उन्नयन किया जायेगा। निवास में महाविद्यालय बनाया जाएगा। क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का भी उन्नयन किया जायेगा। सीधी तथा सिंगरौली को मिलाकर बैगा विकास प्राधिकरण बनाया जायेगा। संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों के विस्थापन की समस्याओं को संवाद और समन्वय से हल किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button