IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। साथ में 2 और टीमों का भी टिकट कन्फर्म करा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले से पहले एक भी टीम का प्लेऑफ में स्थान पक्का नहीं हुआ था लेकिन 60वें मैच के बाद 3 जगह भर गए और अब सिर्फ एक जगह बाकी है और रेस में 3 टीमें शामिल हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को डबल हेजर से दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का भी अंतिम 4 में स्थान पक्का हो गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल के नाबाद 112 रन शामिल थे। 200 रन लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
दोनो टीमों के प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, थंगारसु नटराजन, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट: त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल और दुष्मंथा चमीरा।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट: साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दसुन शनाका।