IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी लीग मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ की तरफ से नाबाद 118 रनों शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान जितेश शर्मा ने अंत में 33 गेंदों पर 85 रन ठोक कर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने छह छक्के और आठ चौके लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स के 227/3 के जवाब में 230/4 बनाकर मैच जीत लिया। यह इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।