कुलगाम में मुठभेड़ जारी: एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों को अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
देर रात से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। ऐसी भी खबरें हैं कि सुरक्षा बलों ने 2-3 अन्य आतंकवादियों को भी घेर रखा है। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है।



