कपास और रेशम उत्पादक किसानों की तकदीर बदल देगा पीएम मित्रा पार्क : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि धार जिले के भैंसोला गांव में स्थापित होने वाला देश का पहला पीएम मित्रा पार्क प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक 6 लाख से अधिक किसानों की जिंदगी बदल देगा। इससे 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि इस पार्क में निवेश के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने यह बात किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृषि मेलों के आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क मालवा के किसानों द्वारा उत्पादित कपास की खपत स्थानीय स्तर पर ही करेगा, जिससे रॉ-मटेरियल की एक पूरी सप्लाई चेन बनेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
डॉ. यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि 17 सितंबर को भूमिपूजन से पहले ही 114 में से 91 कंपनियों को 1294.19 एकड़ भूमि आवंटित करने की अनुशंसा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क को देश का मॉडल पार्क बनाया जाएगा, जो कपास से लेकर रेडीमेड गारमेंट्स तक की पूरी उत्पादन प्रक्रिया को स्थानीय स्तर पर ही पूरा करेगा।



