नौसेना को मिली दूसरी पनडुब्बी रोधी क्राफ्ट ‘अंद्रोथ’; 80% स्वदेशी

नौसेना को मिली दूसरी पनडुब्बी रोधी क्राफ्ट ‘अंद्रोथ’; 80% स्वदेशी
- कमीशनिंग: भारतीय नौसेना अपनी दूसरी पनडुब्बी रोधी शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) ‘अंद्रोथ’ को सोमवार को विशाखापत्तनम नौसैनिक डॉकयार्ड में बेड़े में शामिल करेगी।
- अध्यक्षता: समारोह की अध्यक्षता वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर (ईस्टर्न नेवल कमांड चीफ) करेंगे।
- निर्माण और स्वदेशीकरण:
- इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता ने किया है।
- इसमें 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है।
- महत्व: यह पोत तटीय इलाकों में नौसेना की पनडुब्बी हमला रोकने की क्षमता को मजबूत करेगा। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का हिस्सा है।
- हालिया कमीशनिंग: नौसेना ने हाल ही में अर्नाला, निस्तार, उदयगिरि और नीलगिरि जैसे कई उन्नत स्वदेशी जहाज शामिल किए हैं।



