मौसम अपडेट : मानसून की विदाई के बाद भी 90% देश में बारिश; तीन मौसमी सिस्टम एकसाथ सक्रिय

15 अक्टूबर को मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी थी, लेकिन देश का मौसम अचानक बदल गया है। रविवार को देश के 90% इलाके में बादल छाए रहे और मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण भारत समेत कई राज्यों में बारिश हुई।
तीन सिस्टम का प्रभाव:
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में देश में तीन मौसमी सिस्टम एकसाथ सक्रिय हैं, जिनका असर अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में रहेगा:
- चक्रवात मोन्था का खतरा: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को समुद्री तूफान ‘मोन्था’ में बदल सकता है। यह मंगलवार रात आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के पास तट से टकराएगा। आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- अरब सागर में भारी वर्षा: अरब सागर में बने सिस्टम के कारण गुजरात के भावनगर के महुवा में 24 घंटे में लगभग 8 इंच रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई।
- पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ: पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी हिमालयी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड) में बारिश होगी और 6 नवंबर के बाद बर्फबारी शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
इन सिस्टमों की वजह से 15 से अधिक राज्यों में तेज बारिश का अनुमान है। ओडिशा सरकार ने तूफान से निपटने के लिए तटीय क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है और डिजास्टर एक्शन टीमें तैनात कर दी हैं। वहीं, राजस्थान के कोटा और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में भी मौसम बदला है, और एमपी के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है।



