यात्रियों की आफत: इंडिगो 5 दिन से बेहाल, 15 दिसंबर तक सामान्य होने के आसार नहीं

इंडिगो एयरलाइन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। लगातार पांचवें दिन, शनिवार को भी, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के ऑपरेशन में कोई सुधार नहीं दिखा। बीते चार दिनों में 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर करीब 3 लाख यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं। आज और कल, इंडिगो की 25-30% अतिरिक्त फ्लाइट्स रद्द या लेट हो सकती हैं। सामान्य दिनों में रोज़ाना 500 फ्लाइट्स लेट होती हैं, लेकिन वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर यह संख्या 600 तक पहुंचने की आशंका है, क्योंकि इन दिनों फ्लाइट ऑपरेशन बाकी दिनों की तुलना में एक-तिहाई ज्यादा होता है।
इंडिगो ने यात्रियों को राहत मिलने में लंबा इंतजार करने को कहा है। उनका कहना है कि ऑपरेशन को नॉर्मल होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा। हालांकि, इस पूरे मामले पर सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से लागू नए FDTL नॉर्म्स के बावजूद जब किसी दूसरी एयरलाइन को दिक्कत नहीं आई, तो यह साफ़ तौर पर इंडिगो की लापरवाही है। मंत्री ने एयरलाइन की जांच कराने और कड़ा एक्शन लिए जाने की बात कही है।



