आज से बदल गए दिल्ली के नियम: GRAP-4 लागू, एंट्री बैन और भारी चालान की पूरी लिस्ट

दिल्ली-NCR में दमघोंटू प्रदूषण और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार रोक दी है। आज सुबह सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम रहने से हवाई यातायात चरमरा गया।
-
बॉर्डर सील: केवल BS-6 गाड़ियां ही दिल्ली आ सकेंगी। नॉन-BS6 वाहनों को बॉर्डर से यू-टर्न लेना पड़ रहा है।
-
फ्यूल पर रोक: बिना PUC (प्रदूषण सर्टिफिकेट) के पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक कैमरों से निगरानी हो रही है।
-
कंस्ट्रक्शन बैन: निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सिर्फ जरूरी सेवाओं और इलेक्ट्रिक/CNG वाहनों को छूट है।
-
वर्क फ्रॉम होम: दिल्ली-NCR के दफ्तरों में अब आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे।
-
फ्लाइट्स कैंसल: घने कोहरे की वजह से एयर इंडिया सहित अन्य एयरलाइंस का परिचालन प्रभावित, अब तक 22 उड़ानें रद्द।
-
जुर्माना: प्रदूषण नियमों के उल्लंघन पर 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना और बार-बार गलती पर वाहन ज़ब्ती।



