MP Weather Update: शीतलहर की चपेट में आधा प्रदेश, प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किए सख्त आदेश

मध्यप्रदेश में इन दिनों हाड़ कपाने वाली सर्दी पड़ रही है। शीतलहर के चलते ग्वालियर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यहाँ एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी विद्यालयों में 6 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों का अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश बच्चों के आवागमन में होने वाली असुविधा और ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए लागू किया गया है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी घने कोहरे के कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए कई जिलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।
मुख्य बिंदु:
-
कोहरे का प्रभाव: भोपाल और उज्जैन में विजिबिलिटी शून्य के करीब।
-
छुट्टियां: ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर और शाजापुर में स्कूल बंद।
-
समय में बदलाव: भोपाल में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अब नई समय सारिणी से चलेंगे।



