माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की खास तैयारी, ग्वालियर और झांसी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

ग्वालियर/झांसी: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने वाले आस्था के महापर्व ‘माघ मेले’ के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। झांसी रेल मंडल ने अनुमान लगाया है कि मेले के दौरान ग्वालियर से प्रतिदिन औसतन 8 हजार और झांसी से लगभग 10 हजार श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। विशेष स्नान पर्वों (शाही स्नान) के दौरान यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए झांसी मंडल ने ‘डिमांड आधारित स्पेशल ट्रेन’ चलाने की रणनीति अपनाई है। इसके तहत स्टेशनों पर रैक (ट्रेनों के खाली डिब्बे) तैयार खड़े रहेंगे। जैसे ही स्टेशन पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा, तुरंत इन स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लगा दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए कुल 12 रैक आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 3 रैक ग्वालियर और 3 रैक झांसी के लिए रिजर्व रखे गए हैं। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित (जनरल) होंगी, जो मुख्य स्नान पर्वों से एक दिन पहले शुरू होकर तीन दिनों तक चलेंगी।



