रेलवे की फर्जी अकाउंट्स पर सर्जिकल स्ट्राइक; आज से आधार लिंक होना जरूरी, वरना शाम 4 बजे तक नहीं मिलेगी टिकट

IRCTC ने दलालों और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली अवैध टिकट बुकिंग को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। आज यानी 5 जनवरी से लागू हुए नए नियम का सीधा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यात्रियों को बुकिंग खुलने के पहले दिन आसानी से टिकट मिल सके।
क्यों लिया गया यह फैसला? अक्सर देखा जाता है कि फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से ओपनिंग डे पर ही बड़ी संख्या में टिकटें ब्लॉक कर दी जाती हैं। अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य करके रेलवे केवल प्रमाणित यूजर्स को ही प्राथमिकता दे रहा है। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप बुकिंग शुरू होने के शुरुआती 8 घंटों (सुबह 8 से शाम 4 बजे तक) में टिकट बुक करने की सुविधा खो देंगे।
अगले सप्ताह 12 जनवरी से यह पाबंदी पूरे दिन के लिए लागू हो जाएगी, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आधार लिंक करा लें।


