रिफॉर्म एक्सप्रेस अब रुकने वाली नहीं: पीएम मोदी ने बताया भारत कैसे बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

वाइब्रेंट गुजरात समिट के सौराष्ट्र चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आर्थिक ताकत और भविष्य के रोडमैप को दुनिया के सामने रखा। पीएम ने विश्वास जताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने देश की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कंज्यूमर है और यूपीआई (UPI) दुनिया का नंबर वन डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म बन चुका है।
भाषण के प्रमुख आर्थिक बिंदु:
-
शिप ब्रेकिंग: दुनिया के एक-तिहाई जहाजों की रिसाइक्लिंग भारत में होती है, जो वैश्विक स्तर पर एक बड़ी हिस्सेदारी है।
-
ग्रीन ग्रोथ: कच्छ में बन रहा 30 गीगावॉट का रिन्यूबल एनर्जी पार्क पेरिस शहर से पांच गुना बड़ा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा पार्क होगा।
-
परमाणु ऊर्जा में सुधार: बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए न्यूक्लियर पावर सेक्टर में ‘शांति एक्ट’ के जरिए प्राइवेट पार्टनरशिप के रास्ते खोल दिए गए हैं।
-
मोरबी की ताकत: टाइल्स उत्पादन के मामले में मोरबी ने भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में खड़ा कर दिया है।



