उज्जैन में ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का भव्य आगाज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 जनवरी को करेंगे शुभारंभ

उज्जैन: धर्म और संस्कृति की राजधानी उज्जैन एक बार फिर वैश्विक उत्सव की गवाह बनने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 जनवरी को शाम 7 बजे ‘श्रीमहाकाल महालोक’ में पाँच दिवसीय ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 18 जनवरी 2026 तक चलने वाला यह आयोजन वीर भारत न्यास और श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस गरिमामय अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी और राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। महोत्सव के दौरान श्रीमहाकाल महालोक और त्रिवेणी संग्रहालय में कला, संगीत और वैचारिक विमर्श का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। समापन समारोह में इंडोनेशिया और श्रीलंका के कलाकार ‘शिव केंद्रित नृत्य नाटिका’ प्रस्तुत करेंगे, जो इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।



