सेना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश: भारतीय सेना के अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा को किया नमन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘सेना दिवस’ के पावन अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों को उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अदम्य साहस के लिए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के सर्वोच्च आदर्शों के जीते-जागते प्रतीक हैं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवान दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने एक संस्कृत सुभाषितम साझा करते हुए सैनिकों के समर्पण की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि सेना की कर्तव्यनिष्ठा ही पूरे देश में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करती है।
अपने संदेश में श्री मोदी ने उन वीर बलिदानियों को भी अत्यंत श्रद्धापूर्वक याद किया जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि देश इन महान सपूतों के शौर्य और बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।



