दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: कोहरे के बीच बैगेज कंटेनर से टकराया एअर इंडिया का एयरबस A350, इंजन क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह लगभग 5:25 बजे, भारी कोहरे के बीच एअर इंडिया का अत्याधुनिक एयरबस A350 विमान पार्किंग की ओर जाते समय एक बैगेज कंटेनर से टकरा गया।
इस टक्कर में विमान के दाहिने इंजन (Right Engine) को काफी नुकसान पहुँचा है। गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह विमान (फ्लाइट AI101) दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ा था, लेकिन ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण इसे वापस दिल्ली डायवर्ट किया गया था। एअर इंडिया ने विमान को जांच के लिए फिलहाल ‘ग्राउंड’ कर दिया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।



