7 दिनों में 4 बार पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश, सांबा से पुंछ तक सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

जम्मू संभाग में पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तानी ड्रोन की सक्रियता काफी बढ़ गई है। शनिवार को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में हुई घटना इस कड़ी का ताज़ा हिस्सा है। पिछले 10 दिनों का घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है:
-
18 जनवरी (शनिवार): सांबा के रामगढ़ सेक्टर में ड्रोन स्पॉट हुआ, एंटी-ड्रोन सिस्टम के सक्रिय होते ही भागा।
-
15 जनवरी: इसी रामगढ़ सेक्टर में LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए थे।
-
13 जनवरी: राजौरी जिले में दो बार संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिस पर भारतीय सेना ने फायरिंग की थी।
-
11 जनवरी: सुरक्षा के लिहाज से यह सबसे बड़ा दिन था जब नौशेरा, धरमसाल, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ 5 ड्रोन देखे गए थे।
इन लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पूरी LoC पर ‘इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस’ और मानवीय चौकसी को दोगुना कर दिया गया है।



