सिंगापुर में गूंजेगी भारतीय नौसेना बैंड की धुन: स्कूल के बच्चों और स्थानीय समुदायों के लिए खुले भारतीय युद्धपोतों के द्वार

सिंगापुर: दक्षिण-पूर्व एशिया की अपनी प्रशिक्षण यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना केवल सैन्य कौशल ही नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का भी प्रदर्शन कर रही है। भारतीय नौसेना का बैंड सिंगापुर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देगा, जो स्थानीय लोगों के लिए मुख्य आकर्षण होगा। इसके साथ ही, चांगी नेवल बेस पर खड़े भारतीय जहाजों को स्कूली बच्चों के भ्रमण के लिए भी खोला जाएगा।
सामाजिक सरोकार को निभाते हुए भारतीय नौसेना के दल ने ‘श्री नारायण ओल्ड एज एंड नर्सिंग होम’ में एक आउटरीच कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह पहल भारत की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जहाँ सैन्य संबंध केवल सामरिक न रहकर मानवीय और सांस्कृतिक स्तर पर भी मज़बूत होते हैं। यह यात्रा ‘इंडियन ओशियन नेवल सिम्पोजियम’ (IONS) के प्रति भारत के नेतृत्व और साझा विकास की भावना को प्रदर्शित करती है।



