‘प्रकृति और प्रगति’ का मेल: काजीरंगा कॉरिडोर से बदलेगी पूर्वोत्तर की तस्वीर, घुसपैठ और अतिक्रमण पर पीएम का कड़ा प्रहार

विशेष रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम यात्रा केवल बुनियादी ढांचे के विकास तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें सांस्कृतिक गौरव और सुरक्षा के गहरे संदेश छिपे थे। 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की घोषणा करते हुए पीएम ने भारत की बढ़ती जैव-विविधता का उल्लेख किया।
लेख के मुख्य बिंदु:
-
पर्यावरण अनुकूल विकास: कॉरिडोर का डिजाइन ऐसा है कि नीचे से वन्यजीव निर्बाध रूप से गुजर सकेंगे, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष कम होगा।
-
रेलवे में भारी निवेश: पूर्वोत्तर में रेल बजट को 2,000 करोड़ से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का उल्लेख करते हुए पीएम ने कनेक्टिविटी की दूरी को “दिलों की दूरी” मिटाने का जरिया बताया।
-
सुरक्षा और पहचान: पीएम ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने असम की पहचान की रक्षा के लिए घुसपैठियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने पिछली सरकारों पर वोट बैंक के लिए अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।



