पीएम मोदी ने सिंगूर में ₹830 करोड़ की परियोजनाओं का किया आगाज; बंगाल को मिलीं तीन नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनें

सिंगूर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हुगली जिले के सिंगूर में पश्चिम बंगाल के विकास को नई गति देते हुए 830 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम ने तीन नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जो बंगाल को वाराणसी, दिल्ली और तमिलनाडु से जोड़ेंगी।
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए पूर्वी भारत का विकास अनिवार्य है। उन्होंने बालागढ़ में एक आधुनिक कार्गो टर्मिनल (पोर्ट गेट सिस्टम) की आधारशिला रखी, जो कोलकाता में यातायात के दबाव को कम करेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा। पीएम ने “ग्रीन ट्रांसपोर्ट” पर जोर देते हुए अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कैटामरान का भी शुभारंभ किया, जो हुगली नदी में प्रदूषण मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा।



