भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर 48 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की 84 रनों की आतिशी पारी और रिंकू सिंह के नाबाद 44 रनों की बदौलत 20 ओवर में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
अभिषेक की रिकॉर्ड पारी और साझेदारी: शुरुआती झटकों के बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और महज 35 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (32) के साथ 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को 238 के स्कोर तक पहुँचाया।
कीवी टीम की जवाबी पारी: 239 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और स्कोर 1 रन पर 2 विकेट हो गया। ग्लेन फिलिप्स (78) और मार्क चैपमैन (39) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे की कसी हुई गेंदबाजी (2-2 विकेट) के सामने कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। सीरीज का अगला मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच ऐतिहासिक रहा। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 428 रन बनाए, जो भारत-न्यूजीलैंड टी-20 इतिहास का एक मैच में सर्वाधिक स्कोर है। भारत ने इस मैच में कीवियों के खिलाफ पहली बार एक पारी में 14 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
मैच की कुछ अनसुनी और बड़ी बातें:
-
अभिषेक शर्मा का कीर्तिमान: अपनी 84 रनों की पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।
-
सूर्या का सूखा: कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार 23वीं पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए, उन्होंने 32 रनों का योगदान दिया।
-
अक्षर पटेल की चोट: मैच के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान अक्षर पटेल की उंगली में गेंद लग गई। विश्व कप से पहले यह भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि वे इसी उंगली से गेंद टर्न कराते हैं।
गेंदबाजी का प्रदर्शन: वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने मध्यक्रम को झकझोर कर भारत की जीत सुनिश्चित की, जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अक्षर को 1-1 विकेट मिला।



