सराफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी: 21 दिनों में 88 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोने ने भी बनाया नया शिखर

साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कीमती धातुओं की कीमतों में आग लगी हुई है। बुधवार, 21 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोने-चांदी के दाम आज लगातार तीसरे दिन अपने उच्चतम स्तर (All-time High) पर रहे।
मुख्य आंकड़े:
-
रिटर्न का ग्राफ: चांदी ने इस साल निवेशकों को हैरान कर दिया है। सिर्फ 21 दिनों के भीतर चांदी 88,677 रुपए महंगी हो चुकी है। कल चांदी 3,09,345 रुपए पर थी, जो आज बढ़कर 3,19,097 रुपए पर पहुंच गई।
-
सोने की चाल: सोना कल के 1,47,409 रुपए के मुकाबले आज 1,54,227 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि सुबह यह 1.55 लाख के पार (1,55,204) खुला था, लेकिन बाद में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में यह लगातार तेजी का तीसरा दिन है, जिससे जेवर खरीदने वालों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।



