मिशन मोड पर सरकारी भर्तियां: प्रधानमंत्री मोदी ने 18वें रोजगार मेले में युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

शनिवार को देश के युवाओं के लिए एक बड़ा दिन रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें रोजगार मेले के तहत 61,000 जॉब लेटर बांटे। 22 अक्टूबर 2022 को शुरू हुई इस पहल ने अब एक संस्थान का रूप ले लिया है। इस बार की नियुक्तियाँ विशेष रूप से गृह, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में की गई हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में तकनीक के साथ तालमेल बिठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और हमारी युवा शक्ति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साल अक्टूबर में हुए 17वें मेले के बाद यह सिलसिला और तेज हुआ है। पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार विभिन्न देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट कर रही है, जिससे भविष्य में रोजगार के और भी अधिक अवसर पैदा होंगे।
आयकर और जीएसटी में सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे इन कदमों से ऑटो इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स को लाभ हुआ है, जिससे अंततः रोजगार के सृजन में मदद मिली है।



