यूपी गौरव सम्मान और CM YUVA योजना: अमित शाह ने कहा- 2047 के विकसित भारत का इंजन बनेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की युवा शक्ति और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26’ से श्री शुभांशु शुक्ला, श्री अलख पांडे, सुश्री रश्मि आर्य और श्री सुधांशु सिंह को नवाजा।
युवाओं के लिए बड़े कदम: श्री शाह ने CM YUVA कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जनपदों को पुरस्कृत किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के तहत अब तक 1.30 लाख युवाओं को 5,322 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त और गारंटीमुक्त ऋण दिया जा चुका है।
प्रेरणा स्थल का कायाकल्प: लखनऊ में बने ‘प्रेरणा स्थल’ का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जहाँ कभी कूड़े का पहाड़ था, आज वहां 65 एकड़ में अटल जी और दीनदयाल जी की स्मृति में एक भव्य जागृति स्थल खड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं को हर गांव तक पहुंचाया है, जिसमें 62 लाख गरीबों को पक्का घर देना शामिल है।



